दिनदहाड़े बैंक में डकैती, कनपटी पर पिस्तौल रख बदमाश लूट ले गए बारह लाख

जोधपुर 

जोधपुर जिले में नकाबपोश बदमाश कैशियर की कनपटी पर पिस्तौल रख बैंक से बुधवार को दिन दहाड़े बारह लाख रुपए लूट ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिसकी मदद से लुटेरों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने बैंक के गार्ड और कर्मचारियों को एक जगह पर बंद कर दिया।

लूट की यह वारदात जोधपुर जिले में करवड़ थानान्तर्गत गंगाणी गांव स्थित एसबीआइ शाखा में बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे की है। दो नकाबपोश युवक पिस्तौल से डरा धमकाकर कैशियर से 11. 95  लाख रुपए लूटकर भाग गए। अचानक युवकों द्वारा गन तानने से लोग डर गए। दस मिनट में युवक वारदात को अंजाम देकर भाग गए। बैंक मैनेजर ने इस घटना की जानकारी थाने में दी।

पुलिस के अनुसार गंगाणी गांव की एसबीआइ शाखा सुबह दस बजे खुली। चार ग्रामीण बैंक में कैश काउंटर पर खड़े थे। इतने में कैप पहने नकाबपोश दो युवक बैंक में दाखिल हुए। एक युवक ने पिस्तौल से डराया धमकाया। दूसरा युवक कैश काउंटर में घुस गया, जहां कैशियर पर पिस्तौल तान दी और उसके पास मौजूद करीब 11. 95 लाख रुपए बैग में डालकर बेखौफ होकर निकल गए।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भागचंद मीना, सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर, करवड़ थानाधिकारी कैलाशदान और अन्य अधिकारी वारदात स्थल पहुंचे। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की है।

बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया
लुटेरे बैंक में घुसे तब सुरक्षा गार्ड एक चैम्बर में था। कैश काउंटर पर सिर्फ कैशियर ही था। पास ही चार ग्राहक मौजूद थे। बैंक के अन्य कर्मचारी अपने-अपने चैम्बर में थे। इसका फायदा उठाकर लुटेरों ने चैम्बर के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए। जिससे गार्ड व अन्य कर्मचारी कैद हो गए। और फिर कैशियर की कनपटी पर पिस्तौल तन कर करीब बारह लाख राइप लूट लिए। काला कमीज व जींस पहने दोनों लुटेरों ने कैप पहन रखी थी। चेहरा कपड़े से ढंका हुआ था। एक लुटेरे के पास बैग था। उसी में रुपए डालकर दोनों भाग गए थे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?