जयपुर
सीएम अशोक गहलोत ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के शुभारंभ के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे और भाजपा विरोधियों पर जोरदार तंज कैसा। गहलोत ने सीएमआर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मुझे 15-20 साल कुछ नहीं होने वाला है, यदि कोई दुखी हो तो हों, मैं कही जाने वाला नहीं हूं। मेरी सरकार पूरे पांच साल चलेगी ही नहीं बल्कि अगले विधान सभा चुनाव में रिपीट भी होगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कमरे में बंद रहने के बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है। साथ ही सीएम ने नाम लिए बिना पायलट खेमे को भी निशाने पर लिया। सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे विपक्षी लोग कहते हैं कि सीएम कमरे में बंद हैं। अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और अन्य लोगों की कृपा से हम 34 दिन होटलों में रहे तो बंद कैसे रहे। आप लोगों की बड़ी कृपा रही। हमारे विधायकों की कृपा से वो टाइम भी निकल गया।
पार्टी के कुछ साथी जरूर लाइन पार कर देते हैं
गहलोत ने कहा कि मुझे 15— 20 साल कुछ नहीं होने वाला है, यदि कोई दुखी हो तो हों, मैं कहीं जाने वाला नहीं हूं। ये सरकार पांच साल चलेगी और दुबारा भी हमारी ही सरकार बनेगी। स्वायत्त शासन मंत्री के शानदार काम को देखते हुए शांति धारीवाल को चौथी बार यूडीएच मंत्री बनाउंगा। गहलोत ने कहा कि जनता खुद कहती है कि राजस्थान में कहीं भी एंटीइनकम्बेंसी नहीं है, हां हमारे पार्टी के कुछ साथी जरूर लाइन पार कर देते हैं। राजस्थान की जनता कांग्रेस की ही सरकार बनाएगी।
‘मैं सब बोलूंगा, राजनीति का पोस्टमार्टम भी करूंगा’
गहलोत ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि पंजाब के बाद अब राजस्थान की बारी है। मेरी तबियत को लेकर कहा गया कि पता नहीं क्या हुआ है। गहलोत ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता की दुआएं मेरे साथ है। मेरे अंदर क्या हुआ था, ये चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पता है उन्होंने एक हैड मास्टर की तरह पूरी मॉनीटरिंग की हुई थी। इस दौरान सीएम गहलोत ने चुटकी ली और ये भी कहा कि सीएस बैठे हुए है और अन्य अधिकारी भी हैं, इन्हें चिंता थी कि सरकार रहेगी या नहीं। मुख्यमंत्री गहलोत ने ये भी कहा कि मीडिया कर्मी चाहते हैं कि मैं कुछ बोलूं, सुबह से मेरे पीछे पड़े हैं बोलने के लिए। लेकिन मैं सब बोलूंगा। राजनीति का पोस्टमार्टम भी करूंगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई
- आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए
- जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा