दौसा में बिजली के खंभे से लटका मिला युवक का शव, ब्याज माफियाओं पर प्रताड़ना का आरोप

दौसा 

दौसा जिले में बिजली के एक खम्भे से लटका एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए तथा शव को उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। लोगों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव फंदे से लटकाया गया है।

युवक की पहचान  बांदीकुई क्षेत्र के अन्तवाडा गांव निवासी जयपाल सैनी (30) के रूप में हुई है। युवक जयपुर में कंट्रक्शन से जुड़े कार्य करता था। वह काम पर जाने की कहकर घर से जयपुर के लिए निकला था। कोलवा थाना क्षेत्र के द्वारापुरा-सुमेल कलां गांव के पास दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे के किनारे लगे एक बिजली के खंभे से फंदे से लटका मिला है।

शनिवार सुबह खेतों में जा रहे लोगों बिजली के खंभे से युवक का शव लटका देख लोगों ने  इसकी सूचना कोलवा थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने ब्याज माफियाओं से परेशान होकर युवक द्वारा सुसाइड करने की रिपोर्ट दी है। ऐसे में पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। युवक को परेशान करने वाले कथित ब्याज माफियाओं की जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?