अलवर में किशोरी को उठा ले गया बघेरा, अब ड्रोन से सर्च ऑपरेशन

अलवर 

राजस्थान में अलवर के एक गांव से एक बघेरा 18 वर्षीय किशोरी को उठा ले गया। उसका अभी तक पता नहीं चला है। अब ड्रोन के माध्यम से सर्च (Search Operation Through Drone) किया जा रहा है

घटना अलवर जिले के बानसूर के समीप हमीरपुर के ढोलाया की ढाणी की है किशोरी का नाम सुमन है और वह अपनी सहेली के साथ दैनिक क्रिया के लिए सुबह घर से निकली थी। तभी बघेरा किशोरी को उठा ले गया। किशोरी की सहेली हांफते हुए घर पहुंची और इस घटना के बारे में जानकारी दी। उसने बताया कि सुमन को बघेरा (Panther) खींच कर ले गया यह सुनकर घर में हाहाकार मच गया घबराए परिजन पुलिस के पास पहुंचे

अब हमीरपुर के जंगलों में ड्रोन की सहायता से किशोरी की तलाशी का अभियान चलाया जा रहा है बहरोड, अलवर, सरिस्का की टीमें मौके के लिए रवाना की गईं ड्रोन की मदद से लगातार वन विभाग की 4 टीमें अलग-अलग क्षेत्र में युवती व पैंथर की तलाश कर रही हैं हालांकि वन विभाग की टीम को अभी तक पैंथर के पग मार्क (Pug Mark) नहीं मिले हैं सूचना पर बहरोड़, किशनगढ़ बास, तालवृक्ष, रामपुर नाका, हमीरपुर नाका के वन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और युवती की तलाश करने लगेलेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?