भरतपुर में विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग की बैठक में तुलसी पूजन, शहीद दिवस कार्यक्रम में सहभागिता और अन्नकूट प्रसादी आयोजन के निर्णय लिए गए।
भरतपुर
विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग, भरतपुर की बैठक जिला सेवा प्रमुख राजेश गुप्ता के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विष्णु सैनी ने की, जबकि नगर अध्यक्ष कमल कपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख नरेश खंडेलवाल ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तय किया गया कि 25 दिसम्बर को सभी संस्कारशालाओं एवं मथुरा प्रसाद पोद्दार आदर्श विद्या मंदिर, भरतपुर में तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादों की स्मृति में शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम 28 दिसम्बर को पाई बाग स्थित गुरुद्वारे में संपन्न होगा।
राजस्थान में आईएएस अफसरों की बड़ी अदला-बदली, जानें किसको कहां लगाया
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 2 जनवरी 2026 को अन्नकूट प्रसादी एवं पौषबड़ा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बैठक में जिला सह सेवा प्रमुख महेश गुर्जर, प्रखंड सेवा प्रमुख पुरुषोत्तम शर्मा, आर. के. जैन, संस्कारशाला समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा, संयोजिका कुसुम रावत, सह संयोजिका शीला खंडेलवाल, महाराजा सूरजमल कौशल विकास केंद्र के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, कमला शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर सेवा प्रमुख लक्ष्मण प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
