राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने 5 आईएएस अफसरों के तबादले किए, JDC आनंदी बनीं सहकारिता रजिस्ट्रार, सिद्धार्थ महाजन को JDA जयपुर का आयुक्त बनाया गया।
जयपुर
राजस्थान सरकार ने एक प्रशासनिक फेरबदल के तहत 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि एक आईएएस अधिकारी का तबादला रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के अनुसार, जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की आयुक्त आनंदी का तबादला कर उन्हें रजिस्ट्रार, सहकारिता के पद पर लगाया गया है। वहीं मंजू राजपाल को प्रमुख शासन सचिव, कृषि, उद्यानिकी एवं पंचायतीराज (कृषि) विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
केंद्रीय डेपुटेशन से लौटने के बाद एपीओ चल रहे सिद्धार्थ महाजन को आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA), जयपुर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, बाबूलाल गोयल को सचिव, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, जयपुर लगाया गया है, जबकि राकेश शर्मा को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर जयपुर विकास प्राधिकरण और कृषि विभाग से जुड़ी जिम्मेदारियों के लिहाज से।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
