सर्दी में नन्हे कदमों को मिली राहत | माहेश्वरी समाज ने नगला मांझी स्कूल के जरूरतमंद विद्यार्थियों को बांटे 80 जोड़ी जूते-मोज़े

माहेश्वरी समाज (MaheshwariSamaj) भरतपुर (Bharatpur) ने डीग (Deeg) जिले के नगला मांझी स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियों को 80 जोड़ी जूते-मोज़े वितरित कर सर्दी में राहत पहुंचाई।

भरतपुर। सर्द मौसम में जब ठिठुरन पढ़ाई पर भारी पड़ने लगती है, तब समाजसेवा ही सबसे बड़ा सहारा बनती है। माहेश्वरी समाज भरतपुर ने डीग जिले के कुम्हेर क्षेत्र स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय नगला मांझी के जरूरतमंद विद्यार्थियों को 80 जोड़ी जूते-मोज़े वितरित कर मानवीय संवेदना का उदाहरण पेश किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता खत्री ने माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि— “सर्दी के मौसम में जरूरतमंद विद्यार्थियों को जूते-मोज़े मिलना उन्हें ठंड से राहत देगा। यह वास्तव में पुण्य का कार्य है।”

प्रधानाचार्य ने यह भी स्मरण कराया कि इससे पहले 03 दिसंबर 2022 को भी इसी संस्था द्वारा 60 गर्म जर्सियों का वितरण किया गया था।

समाज सेवा का संकल्प

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओ.पी. माहेश्वरी ने कहा कि माहेश्वरी समाज द्वारा इस प्रकार के सेवा कार्य लगातार किए जाते रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता के लिए आगे आएं।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

महामंत्री मुकेश कुमार माहेश्वरी ने जानकारी दी कि इस सेवा कार्य के दौरान—

  • माहेश्वरी धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्री प्रह्लाद माहेश्वरी
  • श्रीमती रचना, लक्ष्मीनारायण
  • प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता खत्री
  • धर्म सिंह, तारा सिंह, हेमलता चौधरी, वलवीरी
  • अंजना शर्मा, अनीता शर्मा, संगीता कुमारी, शोभा गुप्ता, सुमनलता, सुमन एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

एक देश, एक रेलवे, एक पहचान | अब हर रेलकर्मी के पास होगा 12 अंकों का यूनिक स्मार्ट ID कार्ड | FAQ से समझें कैसा होगा ये कार्ड

सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला

रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।