रक्त की एक बूंद, जीवन की उम्मीद | बहादुरगढ़ में डीएमए इंडिया व शिव धर्मार्थ समिति का रक्तदान शिविर

बहादुरगढ़। डेमोक्रेटिक मेडिकल एसोसिएशन (DMA India) एवं शिव धर्मार्थ जन सेवा समिति (Shiv Dharamarth Jan Seva Samiti) के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-6 स्थित कम्युनिटी सेंटर, बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में एक भव्य और अत्यंत सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वर्गीय आनंद मलिक की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित हुआ, जिसमें समाजसेवा और मानवता के प्रति उनके योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

एक देश, एक रेलवे, एक पहचान | अब हर रेलकर्मी के पास होगा 12 अंकों का यूनिक स्मार्ट ID कार्ड | FAQ से समझें कैसा होगा ये कार्ड

शिव धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष उत्तम मालिक ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान केवल जीवन बचाने का कार्य नहीं करता, बल्कि यह समाज को आपस में जोड़ने वाली सबसे मजबूत कड़ी है। उनके प्रेरक शब्दों का असर यह रहा कि स्थानीय नागरिकों, युवाओं और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर शिविर को सफल बनाया।

डीएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अमित व्यास ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना, जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद मरीजों को समय पर सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना है। उन्होंने रक्तदान को “महादान” बताते हुए कहा कि इससे किसी अनजान व्यक्ति को भी नया जीवन मिल सकता है।

वहीं डीएमए के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शुभ प्रताप ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित अंतराल पर स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए, ताकि आपात स्थितियों में किसी भी मरीज की जान बचाई जा सके।

शिविर के दौरान रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की पूरी जांच की गई और सभी चिकित्सकीय मानकों के अनुरूप सुरक्षित रक्त संग्रह किया गया। आयोजकों की ओर से रक्तदाताओं के लिए जलपान एवं प्रमाण-पत्र की भी समुचित व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर डॉ. कमल सिंह (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव), डॉ. अलीशा पांचाल (राज्य संयुक्त सचिव), डॉ. हितेश दहिया (राज्य जेआर सचिव), डॉ. नितिन मलिक, विपिन मालिक एवं रविन्द्र मालिक ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने रक्तदान कर मानवता के इस पवित्र कार्य में सहभागिता निभाई। डीएमए इंडिया ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

एक देश, एक रेलवे, एक पहचान | अब हर रेलकर्मी के पास होगा 12 अंकों का यूनिक स्मार्ट ID कार्ड | FAQ से समझें कैसा होगा ये कार्ड

सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला

रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।