मथुरा–बरेली हाईवे पर ब्रेज़ा कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई। शाहजहांपुर के तीन युवकों की मौत, एक गंभीर। 12 घंटे में जिले में 6 मौतें, सड़क सुरक्षा पर सवाल।
मथुरा
मथुरा–बरेली हाईवे तड़के ऐसे चीख उठा जैसे किसी ने रात की खामोशी चीर दी हो। हुल्लू गांव के पास एक ब्रेज़ा कार कब तेज रफ्तार से फिसलती हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली में धंस गई—किसी को समझ भी न आया। कुछ ही सेकंड में चार दोस्तों की घूमने की खुशी काली खबर में बदल गई।
शाहजहांपुर के जलालाबाद से निकले चार साथी — निकुंज, सौरभ, राजन और राजा — मथुरा घूमने चले थे। सड़क सुनसान थी, गाड़ी रफ्तार पकड़ गई… और सामने धीमी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। ब्रेज़ा इतनी ज़ोर से भिड़ी कि गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।
राजन की सांस वहीं थम गई। बाकी तीनों को लोग दौड़कर उठाते रहे, एम्बुलेंस आती रही — और रात भोर में बदल चुकी थी। आगरा अस्पताल में डॉक्टरों ने घंटों कोशिश की पर निकुंज और सौरभ भी नहीं बच सके।
अब अकेला राजा अस्पताल में है, जिंदगी को पकड़कर जैसे आखिरी सीमा तक खिंचा हुआ।
इस एक हादसे ने तीन घरों की खुशियाँ उड़ा दीं — और पुलिस रिकॉर्ड में यह सिर्फ “एक और दुर्घटना” बनकर रह गई। जिले में बीते 12 घंटों में छह मौतें इसी तरह सड़क पर बिखर चुकी हैं।
ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त है, जांच शुरू है, और जवाब वही पुराना —
ओवरस्पीडिंग।
पर सवाल भी वही पुराना —
काबू कौन करेगा?
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
