जोधपुर अभियोजन भवन लाइब्रेरी में अतिरिक्त निदेशक अभियोजन जोराराम जी और उपनिदेशक अभियोजन प्रवीण वर्मा के पदोन्नति पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने साफा-माल्यार्पण कर स्वागत किया।
जोधपुर
जोधपुर के अभियोजन भवन लाइब्रेरी में आज एक गरिमामय माहौल देखने को मिला।
उपनिदेशक अभियोजन दिनेश तिवारी और अभियोजन अधिकारीगण, मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारीगण की ओर से अतिरिक्त निदेशक अभियोजन जोराराम तथा उपनिदेशक अभियोजन के पद पर पदोन्नत हुए प्रवीण वर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में JDP थानेश्वर और DDP दिनेश तिवारी ने दोनों अधिकारियों को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं सभी अभियोजन अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी माल्यार्पण कर शुभकामनाएँ दीं और पदोन्नति पर अपनी खुशी व्यक्त की।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
