पाथेय कण संस्थान में मासिक संवाद कार्यक्रम | ‘पुस्तक परिचर्चा’ पर संपादक द्वय करेंगे विशेष चर्चा

जयपुर (Jaipur) के पाथेय कण (Pathay Kan) संस्थान में 28 नवंबर को ‘और यह जीवन समर्पित’ विषय पर विशेष पुस्तक परिचर्चा और मासिक संवाद आयोजित होगा। संपादक ब्रजमोहन रामदेव और भागीरथ चौधरी वर्ताकार रहेंगे, जबकि कुलगुरु नंद किशोर पाण्डेय प्रस्तावना देंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पाथेय कण चैनल पर उपलब्ध रहेगा।

जयपुर 

पाथेय कण संस्थान द्वारा आयोजित मासिक संवाद कार्यक्रम में इस बार ज्ञान, संवाद और चिंतन का संगम एक ही मंच पर देखने को मिलेगा।
संस्थान 28 नवंबर 2025 को शाम 4:30 बजे से ‘पुस्तक परिचर्चा’ विषय पर विशेष सत्र का आयोजन कर रहा है, जिसकी केंद्रीय थीम है—
“…और यह जीवन समर्पित”।

इस संवाद-सत्र के वर्ताकार रहेंगे—

  •  ब्रजमोहन रामदेव,
  •  भागीरथ चौधरी,
    (संपादक द्वय, पाथेय कण)

राजस्थान में बीजेपी ने बदली पूरी पिच | नई प्रदेश कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री,7 मंत्री सहित 34 पदाधिकारियों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

कार्यक्रम में पुस्तक के विभिन्न पहलुओं, उसकी प्रेरक पंक्तियों और समाज-जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों पर गहन चर्चा होगी। संस्थान का यह प्रयास पाठकों, शोधार्थियों और चिंतनशील युवाओं के लिए आत्मिक और बौद्धिक ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत माना जा रहा है।

LIVE प्रसारण भी उपलब्ध

आयोजकों ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम को पाथेय कण चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। दर्शक लाइव चैट के माध्यम से पुस्तक से जुड़े प्रश्न भी पूछ सकेंगे।

प्रस्तावना करेंगे—

प्रो. नंद किशोर पाण्डेय,
कुलगुरु, हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय।

कार्यक्रम स्थल

माणक कक्ष, पाथेय भवन, मालवीय नगर, जयपुर

आयोजकों का कहना है कि इस मासिक संवाद का उद्देश्य पठन, मनन और विचार-विमर्श को समाज में एक स्वस्थ परंपरा के रूप में स्थापित करना है, ताकि साहित्य और ज्ञान की धारा निरंतर प्रवाहित रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में बीजेपी ने बदली पूरी पिच | नई प्रदेश कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री,7 मंत्री सहित 34 पदाधिकारियों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

U-TURN या पर्दे के पीछे कोई प्रेशर? | OPS पर सरकार ने अचानक पलटी चाल, रातों-रात नए आदेश जारी—कर्मचारियों ने ली राहत की लंबी सांस

फैसले बिकते थे, रेट तय थे | ITAT में जज–वकील–हवाला गैंग बेनक़ाब; छापों में 1 करोड़ से अधिक कैश बरामद | CBI ने जज, वकील और रजिस्ट्रार की मिलीभगत पकड़ी

राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशख़बरी | दिल्ली से रोज़ाना चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर सहित इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव; जानें पूरी टाइमिंग

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।