भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) की सड़कों पर शनिवार की शाम मातम बनकर उतरी। नदबई-जनुथर मार्ग पर थार की टक्कर ने एक पूरे परिवार को निगल लिया। बाइक पर सवार पति, पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे देखते-देखते जलकर राख हो गए। हादसे के बाद गुस्से में उफने ग्रामीणों ने थार गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया — कुछ ही मिनटों में सड़क पर सिर्फ धुएं का सन्नाटा बचा।
जानकारी के अनुसार दहवा, कुम्हेर निवासी नटवर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार थार गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पलटते ही आग की लपटों में घिर गई। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बाइक सवार दंपती और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थार गाड़ी को भी आग लगा दी, जो पूरी तरह जलकर राख हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें