लखनऊ
उत्तरप्रदेश सरकार के सूत्रों से खबर आ रही है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर अब योगी सरकार भी अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने पर विचार कर रही है। सूत्र बता रहे हैं कि उत्तरप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को यह गुड़ न्यूज इस महीने के अंत तक मिल सकती है। ऐसा होता है तो इसका लाभ प्रदेश के 12 लाख राज्य कर्मचारियों और 13 लाख से अधिक पेंशनरों को होगा।
सूत्रों ने बताया कि योगी सरकार DA को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार कर रही थी। अब केंद्र सरकार ने बढ़ा हुआ DA देने का फैसला कर लिया है। केंद्र सरकार द्वारा डीए-डीआर दिए जाने के फैसले के बाद उसके नोटिफिकेशन का इंतजार हो रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन के अध्ययन के बाद राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी। माना जा रहा है कि अब योगी सरकार भी इस महीने के अंत तक शासनादेश जारी कर देगी। राज्य कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान अगस्त में किया जा सकता है। इसका लाभ प्रदेश के 12 लाख राज्य कर्मचारियों और 13 लाख से अधिक पेंशनरों को होगा।
वृद्धि को जोड़ने घटाने में लगे कर्मचारी
केंद्र सरकार की घोषणा के आधार पर राज्यकर्मचारी भी ग्रेड पे, लेवल और बेसिक पे के आधार पर होने वाली वृद्धि को जोड़ने घटाने में लगे हैं। सातवें वेतन आयोग का लाभ पाने वाले जिन कार्मिकों का बेसिक पे 18000 होगा उसके वेतन में 1980 रुपए की वृद्धि होगी। बेसिक पे 41100 पर वेतन में 4521 रुपए की वृद्धि हो जाएगी।
56900 बेसिक पे पाने वालों के वेतन में 6259 रुपए, बेसिक पे 63200 पर वेतन में बढ़ोत्तरी 6952 रुपए, बेसिक 69100 पर वेतन वृद्धि 7601, बेसिक पे 81100 पर वेतन वृद्धि 8921 रुपये, बेसिक 92300 होने पर वेतन वृद्धि 10153 रुपए, बेसिक 112400 होने पर वेतन वृद्धि 12364 रुपए, बेसिक 142400 होने पर वेतन में वृद्धि 15664 रुपए, बेसिक 167800 होने पर वेतन वृद्धि 18458 रुपए, बेसिक 208700 होने पर वेतनवृद्धि 22957 रुपए और बेसिक 218200 होने पर वेतन वृद्धि 24002 रुपए हर महीने होगी।
इसी प्रकार बेसिक पे, ग्रेड-पे और लेवल के आधार पर बढ़े हुए डीए का लाभ सभी कार्मिकों को मिलेगा।
2000 से 24,000 तक बढ़ेगी सैलरी
केंद्र की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों का डीए 11 प्रतिशत बढ़ा तो राज्य कर्मचारियों के वेतन में 2,000 रुपए से लेकर 24,000 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। इसी तरह करीब 13 लाख पेंशनरों की पेंशन में भी 1000 रुपए से लेकर 12,000 रुपए तक बढ़ सकती है।
तीन प्रतिशत इंक्रीमेंट भी मिलेगा
महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ ही राज्य कर्मचारियों को सैलेरी में 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार हर साल कर्मचारियों को जुलाई में तीन प्रतिशत इंक्रीमेंट देती है। इस तरह से राज्य कर्मचारियों की सैलेरी में अगस्त में 14 प्रतिशत की कुल बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत
- चाय वाले के घर से निकला साइबर साम्राज्य | 1 करोड़ कैश, सोना-चांदी और लग्जरी कार बरामद
- तेज धमाके से हिली दो मंजिला इमारत | जयपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, एक गंभीर घायल