उदयपुर
राजस्थान (Rajasthan) में उदयपुर (Udaipur) जिले के बड़गांव थाना इलाके में गुरुवार रात गुस्से की एक चिंगारी ने ऐसा रूप लिया कि पलक झपकते ही एक घर की दो पीढ़ियां आग में राख हो गईं। जिंडोली गांव में घरेलू कहासुनी के बाद बहू ने खुद को आग लगा ली, लेकिन उसे बचाने दौड़ी सास भी लपटों में समा गई। कुछ ही पलों में कमरे में बस उनके जले हुए कंकाल और सलामत कड़े रह गए।
थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित के अनुसार, देर रात को 35 वर्षीय मांगीबाई का पति से मामूली विवाद हो गया। गुस्से में वह घर के सामने बाड़े में बने कमरे में गई और खुद पर आग लगा ली। कमरे में सूखा चारा और लकड़ियां भरी थीं, जिससे लपटें देखते ही देखते विकराल हो गईं।
चीखें सुनकर 65 वर्षीय सास पप्पा दौड़ पड़ीं। बहू को बचाने के लिए उन्होंने कमरे में घुसने की कोशिश की, लेकिन लपटों ने उन्हें भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। चारा धधकने लगा और आग इतनी तेज हो गई कि आसपास के लोग भी पास नहीं जा सके। वे दूर से पानी फेंकते रहे, पर लपटें और धुआं रास्ता रोकते रहे।
सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें पहुंचीं। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। जब टीमें अंदर घुसीं तो एक कोने में सास-बहू के जले हुए कंकाल पड़े थे, जबकि उनके हाथों के कड़े सलामत थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मां और पत्नी को अपनी आंखों के सामने आग में जलते देख युवक चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन कुछ भी कर नहीं सका। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है और लोग अब भी उस रात का मंजर भूल नहीं पा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में बदल जाएगा अब इस जिले का नाम | ये होगा नया नाम
चिकन नहीं दिया तो कर दी हत्या | उदयपुर में दुकान मालिक को कमरे में बंद कर पीटा, लाठियों से सिर कुचला
बौखलाए ट्रंप ने भारत पर फेंका टैरिफ बम | रूस से तेल खरीद पर 50% टैरिफ ठोंका और धमकाया ‘अगर जवाब दिया तो और बढ़ा देंगे…’ | भारत ने कहा – स्वाभिमान पर सौदा नहीं होगा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
बैंकों में हर शनिवार को छुट्टी? | सरकार ने संसद में खोले 5 डे वर्किंग प्लान के पत्ते, जानिए क्या
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
