जयपुर
जयपुर-दिल्ली हाईवे रविवार को एक जानलेवा हादसे का गवाह बना। राजस्थान PWD में कार्यरत SEऔर वरिष्ठ IAS अफसर अजिताभ शर्मा के बड़े भाई अविनाश शर्मा की हार्ले डेविडसन बाइक दौलतपुरा टोल के पास एक सांड से टकरा गई। भीषण टक्कर के बाद बाइक बेकाबू हो गई और हाईवे से नीचे जा गिरी। गंभीर रूप से घायल अविनाश को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हार्ले पर लौट रहे थे घर, सांड ने छीन ली सांसें
57 वर्षीय अविनाश शर्मा रविवार को दिल्ली से जयपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे दौलतपुरा टोल के आसपास पहुंचे, हाईवे पर अचानक एक सांड आ गया। हार्ले डेविडसन बाइक उससे टकराई और सीधे सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
PWD में थे SE, IAS के भाई
अविनाश शर्मा जयपुर PWD में SE के पद पर कार्यरत थे। वे राजधानी के गांधीनगर, बापूनगर के निवासी थे। उनके छोटे भाई अजिताभ शर्मा राजस्थान के सीनियर IAS अफसर हैं और फिलहाल ऊर्जा विभाग के सचिव हैं। भाई की आकस्मिक मौत से पूरे प्रशासनिक अमले में शोक की लहर है।
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
SMS अस्पताल में दम तोड़ा
पुलिस मौके पर पहुंची और अविनाश को एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना दी। दुर्घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई जारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
हद है भाई… बैंक है या बंधक केंद्र! | किस्त नहीं चुकाई तो बैंक ने पत्नी को ही बंधक बना लिया
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें