भरतपुर में कार्यक्रम, जयपुर में हादसा | डिप्टी सीएम के जवान की हार्ट आर्टरी फटी, मौके पर ही मौत; दूसरा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

जयपुर 

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के काफिले में तैनात दो पुलिस जवान मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। ये हादसा उस समय हुआ जब दोनों जवान भरतपुर में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी निभाने के लिए जयपुर से रवाना हुए थे। सुबह करीब 8 बजे गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे के पास उनकी बाइक की टक्कर हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

इनमें से एक जवान रामावतार बुनकर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मनोज मीणा गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं।

हादसे की खबर मिलते ही उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भरतपुर में प्रस्तावित महाराजा सूरजमल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम रद्द कर सीधे जयपुर लौट आए। वे तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और चिकित्सकों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली।

बैरवा ने ट्वीट कर शोक जताया—

“ये जवान सिर्फ कर्मचारी नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि मनोज जी जल्द स्वस्थ हों।”

ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि रामावतार की हार्ट आर्टरी डैमेज होने के कारण मौत हुई।

डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों को घायल जवान के इलाज में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए और अस्पताल प्रशासन को हर संभव सहयोग देने को कहा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सर्वव्यापी गणित …

सीढ़ियों पर मौत का मंजर: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की जान गई, 29 घायल | करंट की अफवाह ने ली मासूम जिंदगियां

राजस्थान में रिश्वत का ‘राजा’ निकला RTO इंस्पेक्टर! | 201% ज्यादा दौलत, आलीशान बंगले, करोड़ों की प्रॉपर्टी, ACB की 12 टीमों ने मारा छापा

तीन लाशें बिस्तर पर… चौथी फंदे पर झूलती मिली | उदयपुर में पूरे परिवार का कत्ल, सुसाइड नोट ने खोली दर्दनाक कहानी

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें