बयाना
राजस्थान में चल रहे मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान में स्टेशन के निकट मदर्स प्राइड स्कूल के विद्यार्थियों ने शनिवार को स्कूल के निकटवर्ती बाग भावड़ा में मानव श्रृंखला बनाई और वृक्षारोपण अभियान के तहत 101 पौधे लगाए। प्रिंसिपल मीनू कुमारी ने अध्यक्षता की।

विद्यालय सोसायटी की सचिव हेमलता कुशवाह ने बच्चों को पौधे वितरित किए। स्कूल के सभी बच्चों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाकर पर्यावरण जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार योगेश भावरा ने इसे विद्यालय परिवार की सुन्दर पहल बताया। उन्होंने सभी बच्चों से अपने घर के आसपास एक एक पेड़ लगाने का भी आह्वान किया।
विद्यालय के संयोजक नवल किशोर एवं विद्यालय प्रबंधक पंकज कुमार ने विद्यालय के सामाजिक सरोकार के लिए वृक्षारोपण को महत्वपूर्ण कदम बताया व जिला कलेक्टर के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से जुड़े सभी शिक्षकगण एवं अनेक बच्चों के अभिभावक भी अभियान में उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें