पत्थर, बाइक और नकाब में आई दहशत की टोली | भरतपुर के जवाहर नगर में 5 गाड़ियों के शीशे तोड़े, CCTV में मुंह ढके हुए बदमाश कैद

भरतपुर 

भरतपुर (Bharatpur) शहर की रातें अब सन्नाटे से नहीं, पत्थरों की आवाज़ और टूटी गाड़ियों की धमक से गूंज रही हैं। बीती रात जवाहर नगर कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने एक साथ कम से कम पांच गाड़ियों के शीशे पत्थर मारकर तोड़ दिए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। इससे पहले मथुरा गेट इलाके में भी इसी तरह की वारदात सामने आई थी।

PNB में 95 लाख का ‘केसीसी घोटाला’ | बैंक मैनेजर और कृषि अधिकारी ने बांटे फर्जी लोन, 45 किसान निकले कागज़ी | EOW ने दर्ज किया केस

सीसीटीवी फुटेज में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार से पांच युवक मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए साफ देखे जा सकते हैं, जो गाड़ियों पर पत्थर बरसाते नज़र आ रहे हैं। हालाँकि फुटेज स्पष्ट नहीं है, लेकिन घटना की शैली और हथकंडों से पता चलता है कि ये पूर्व नियोजित और शरारती तत्वों की सुनियोजित हरकत है।

जवाहर नगर निवासी सुमनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी दो गाड़ियां रोज़ की तरह घर के बाहर खड़ी थीं। एक गाड़ी का शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया गया और दूसरी में पत्थर लगने से बॉडी को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया इस तरह की वारदातें पहले कभी नहीं हुईं

उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में न तो पुलिस गश्त है और न ही स्ट्रीट लाइटें काम कर रही हैं, जिससे असामाजिक तत्वों को वारदात को अंजाम देने में आसानी होती है।

विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में भी आए दिन मोटरसाइकिल और स्कूटर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं, और पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं सकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं भी कई बार हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।

स्थानीय निवासी सुमनेश गुप्ता ने मांग की है कि:

  • जवाहर नगर समेत समस्त भरतपुर शहर में रात्रिकालीन पुलिस गश्त को अनिवार्य किया जाए।
  • सभी चौराहों के CCTV फुटेज की गंभीरता से जांच कर शीशे तोड़ने वाले बदमाशों की पहचान कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए।
  • रोड लाइट्स को तुरंत दुरुस्त किया जाए ताकि असामाजिक तत्वों की हरकतें रोकी जा सकें।
    शहरवासियों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन नहीं चेता तो भरतपुर की शांत रातें अराजकता की भेंट चढ़ जाएंगी।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

PNB में 95 लाख का ‘केसीसी घोटाला’ | बैंक मैनेजर और कृषि अधिकारी ने बांटे फर्जी लोन, 45 किसान निकले कागज़ी | EOW ने दर्ज किया केस

भारत ने जापान को पछाड़ा, बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था | अब बस जर्मनी को पार करना बाकी, अगले 3 साल में टॉप-3 में होगा भारत | 4 ट्रिलियन डॉलर की छलांग

ये शहर न होता तो …

जेसीबी से उलटा लटकाकर 3 घंटे तक पीटा गया ड्राइवर, घावों पर नमक छिड़का, भीड़ देखती रही तमाशा | देखें माफिया की बर्बरता का ये वीडियो

एक दिन से चूके थे… अब सरकार ने वही दिन बना दिया जैकपॉट, कर्मचारियों के लिए सरकार ने जारी कर दिया ये आदेश

बुलेट से शुरू हुई कहानी, गुनहगार की चली गई अब गद्दी | SDM पर पिस्तौल तानने वाले BJP विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी रद्द, अंता सीट हुई रिक्त

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें