भुसावर (बृजेन्द्र व्यास )
पानी की समस्या को लेकर वैर (wair) उपखंड क्षेत्र और जिलेभर के किसान 12 जनवरी को हलैना (Halina) के निडर पार्क में होने वाले किसान सम्मेलन में अपनी एकजुटता दिखाने के लिए तैयार हैं। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए किसान नेता इन्दल सिंह जाट, चैयरमेन प्रवीण बिजवारी, पूर्व जिला पार्षद रामबाबू धाकड़ और हीरा सिंह तिलचिवी ने ग्राम छौकरवाड़ा, आमौली छोटी और आमौली बड़ी में किसानों से जनसंपर्क किया और उन्हें सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए पीले चावल बांटे।
पानी की समस्या बनी मुख्य मुद्दा
किसान नेताओं ने जोर देकर कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन प्रथम चरण में ही बाणगंगा नदी, गंभीर नदी, और रुपारेल नदी का पानी सिंचाई के लिए किसानों तक पहुंचना चाहिए। इसके अलावा, किसानों ने पांचा बांध के पानी के बंटवारे और बाणगंगा नदी को गंभीर नदी से जोड़ने की मांग को लेकर भविष्य में बड़े संघर्ष का संकेत दिया।
गहरे ट्यूबवेल सूखे, खेत बंजर पड़े
किसानों ने कहा कि पानी के अभाव में खेती बर्बाद हो रही है। गहरे ट्यूबवेल सूख चुके हैं, और खेत बंजर हो गए हैं। खेती के लिए जरूरी साधन जैसे खाद, बीज, और ट्रैक्टर महंगे होने के कारण खेती घाटे का सौदा बन चुकी है। किसान बढ़ते कर्ज और घटती आय से परेशान हैं।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में किसानों की भागीदारी
गांवों में किसानों ने भरोसा दिलाया कि वे पानी की समस्या के समाधान के लिए संघर्ष में पूरी ताकत से शामिल होंगे। किसान सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और किसान नेता सत्यपाल मलिक, पूर्व सांसद पंडित रामकिशन, और अन्य प्रमुख किसान नेता हिस्सा लेंगे।
किसानों की आवाज बनेंगे ये मांगें
- बाणगंगा नदी, गंभीर और रुपारेल नदी में पानी का प्राथमिक चरण में वितरण।
- पांचा बांध के पानी का न्यायपूर्ण बंटवारा।
- सभी प्रमुख बांधों को प्राथमिकता में शामिल करना।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें