धुएं में समा गई सुबह की उड़ान | केदारनाथ के रास्ते मौत के मुहाने पर टूटा हेलिकॉप्टर, जयपुर के पायलट समेत 7 की मौत

देहरादून 

केदारनाथ की पुण्यभूमि रविवार तड़के उस समय चीखों से दहल उठी, जब एक हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर उड़ा और कुछ ही मिनटों में घने कोहरे में रास्ता भटककर मौत की खाई में समा गया। गौरीकुंड के ऊपर जंगल में आग का गोला बना हेलिकॉप्टर ज़मीन पर गिरा और उसमें मौजूद सभी 7 जिंदगियां पल भर में राख हो गईं।

हादसे में 2 साल का मासूम काशी जयसवाल, उसकी मां श्रद्धा जयसवाल, पिता राजकुमार जयसवाल (महाराष्ट्र) भी नहीं बच सके। राजस्थान के जयपुर के पायलट राजवीर सिंह चौहान ने आखिरी सांस तक हेलिकॉप्टर को संभालने की कोशिश की, लेकिन आसमान ने उन्हें ज़मीन से पहले निगल लिया। वे शास्त्री नगर क्षेत्र के निवासी थे और सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर हुए थे। राजवीर सिंह कुछ ही महीने पहले जुड़वां बच्चों के पिता बने थे।

कोहरा बना काल, हवा ने छीनी दिशा
आर्यन एविएशन का यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की उड़ान पर था। तेज हवाओं और घने कोहरे के बीच उड़ता यह पवित्र सफर कब मौत की उड़ान बन गया, किसी को खबर तक नहीं लगी। संपर्क टूटने के कुछ ही मिनटों बाद हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क के जंगल में गिर पड़ा। भयंकर आग लग गई। नीचे घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने जब जलते हुए मलबे को देखा, तब जाकर सूचना सामने आई।

मरने वालों की लिस्ट: हर नाम के साथ एक घर उजड़ गया

  • राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल और मासूम काशी (महाराष्ट्र)
  • विनोद नेगी (उत्तराखंड)
  • विक्रम सिंह रावत, बीकेटीसी कर्मचारी
  • तुष्टि सिंह
  • कैप्टन राजवीर सिंह चौहान (जयपुर)

प्रशासन और बाबा केदार की दुआएं बेअसर
घटनास्थल पर SDRF और NDRF की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं, लेकिन राहत नहीं मिली—केवल जले हुए शरीर मिले।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताया और कहा, “मैं बाबा केदार से प्रार्थना करता हूं… मगर इस बार शायद बाबा भी देर से जागे।”

यह हादसा 7 जून को हुए पिछले हेलिकॉप्टर क्रैश के कुछ ही दिनों बाद हुआ है, जब तकनीकी खराबी के चलते एक हेलिकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

वसूली की कीमत जान से चुकानी पड़ी | जयपुर-दिल्ली हाईवे पर पुलिस ने ट्रक रोका, पीछे से टक्कर में महिला की मौत, बवाल के बाद चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

पूर्व सांसद के बेटे की संदिग्ध मौत | लाइब्रेरी में लटका मिला शव, फर्श पर पड़ी थी लाश, कुंदे से झूल रहा था गमछा

अंतिम घड़ी…

बंद पड़ा खाता अब फिर से होगा चालू… वो भी बिना चक्कर लगाए | RBI ने निष्क्रिय खातों को एक्टिव करने के लिए दिए नए आदेश

अब 18 डिग्री पर AC चलाना होगा बीते जमाने की बात | सरकार लाएगी नया नियम, 20 से नीचे नहीं, 28 से ऊपर नहीं होगा तापमान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें