भरतपुर
गोवर्धन (Govardhan) परिक्रमा से लौटते वक्त रविवार सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर ने न केवल दो जिंदगियों को छीन लिया, बल्कि पूरे गांव को ग़मगीन कर दिया। भरतपुर (Bharatpur) के सेवर थाना क्षेत्र के चौकीपुरा के पास सुबह करीब 7 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश (UP) में आगरा (Agra) जिले के दाउदपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान राधेश्याम (55) और उनकी पत्नी सुमन देवी (52) के रूप में हुई है। शनिवार रात दोनों गोवर्धन पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ परिक्रमा दी। लेकिन रविवार की सुबह जब वे अपने गांव लौट रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सेवर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस दुर्घटना की खबर जैसे ही दाउदपुर गांव पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।
राधेश्याम न केवल गांव के पूर्व प्रधान थे, बल्कि समाजसेवा में सक्रिय रहने के कारण उनका गांव और आसपास के क्षेत्र में विशेष मान-सम्मान था। उनकी असमय मृत्यु से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा गांव स्तब्ध है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हिमाचल का लाल देश पर हुआ कुर्बान, LOC पर आतंकी मंसूबे कुचलते हुए शहीद हुए JCO कुलदीप चंद
ड्रेस कोड भूले, तमीज़ खोई—जज को ‘गुंडा’ कहने वाले वकील की अब जेल में लगेगी क्लास, वकालत पर भी खतरा
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें