सीकर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवार मंडल खांडेलसर के पटवारी सुनील कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी पटवारी ने भूमि नामांतरण के नाम पर फरियादी से 10 हजार रुपए की मांग की थी।
एसीबी अधिकारियों के मुताबिक, परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी सुनील कुमार लगातार उसे पैसों के लिए परेशान कर रहा है। शिकायत की तस्दीक के दौरान पटवारी ने 6 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे। इसके बाद सोमवार को जाल बिछाकर एसीबी ने उसे 3 हजार रुपए लेते समय ट्रैप कर लिया।
एसीबी सीकर के एसीपी विजय कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें