भरतपुर
रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में योजना एवं उपभोक्ता मंच के तत्वावधान में जीएसटी रिफॉर्म्स विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा, अकादमिक प्रभारी डॉ. करूणा गौर और अन्य सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा ने कहा कि यह विषय छात्राओं के ज्ञानवर्धन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, सहायक आचार्य (बीएडीएम) श्री निशांत सिंह चौहान ने जीएसटी की मौलिक अवधारणाओं और नवीनतम सुधारों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर किसी वस्तु या सेवा की खरीद पर लगाया जाने वाला कर है। उन्होंने जीएसटी दरों, नवीनतम कटौती, मुख्य सुधार, 12 प्रतिशत स्लैब के समाप्त होने, तथा आम जनता पर इसके प्रभाव को स्पष्ट किया।
छात्राओं और संकाय सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का मुख्य वक्ता ने विस्तार से समाधान किया, जिससे सभी को जीएसटी रिफॉर्म्स की गहन समझ मिली।

कार्यक्रम का संचालन योजना मंच प्रभारी डॉ. दीप्ति अग्रवाल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री जयराम ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. निशा गोयल, डॉ. कविता आचार्य, डॉ. लक्ष्मी गुप्ता, डॉ. लालाशंकर गयावाल, डॉ. अलका गोयल, डॉ. सरोज, डॉ. राजेश्वरी मीना, और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट में बेकाबू हुआ वकील | CJI की तरफ जूता लेकर दौड़ा, सुरक्षाकर्मी ने पकड़ा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें