भरतपुर
79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने देशभक्ति और सेवा का अनूठा संदेश दिया। क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने श्रीमती कमलेश आईटीआई कॉलेज में ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया और उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता का महत्व याद दिलाया।
डॉ. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि “आज हम स्वतंत्र हैं तो उसका श्रेय उन वीर सपूतों को जाता है जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया। क्लब सदस्य के रूप में हमें समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर निरंतर चलना चाहिए।” उन्होंने दिनकर की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि अभी समाज में बहुत से गरीब और वंचित लोग हैं, जिनकी सेवा करना ही सच्ची देशभक्ति है।
इस मौके पर पीएमजेएफ लायन प्रेमपाल सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सेवा को जीवन का सबसे बड़ा धर्म बताया। एमजेएफ लायन प्रवीण फौजदार ने अतिथियों का दुपट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया और शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
लायन प्रो. मगन प्रसाद ने कहा कि यह दिवस केवल स्वतंत्रता का जश्न नहीं बल्कि कर्तव्यों की याद भी दिलाता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम एक न्यायपूर्ण और समतावादी भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष लायन संजय खंडेलवाल, लायन सत्येंद्र सिंह, प्रमोद खंडेलवाल, लायन धर्मवीर सिंह, लायन कोमल सिंह सहित आईटीआई कॉलेज के प्राध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
OPS बहाली को लेकर संसद में सरकार का बड़ा बयान, वित्त मंत्री ने बताई ये बात
सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें