उदयपुर में तेज रफ्तार वाहन ने दंपती को कुचला, मौके पर ही मौत

उदयपुर 

उदयपुर (Udaipur) में रविवार सुबह गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। कला आश्रम के पास मजदूरी करने उदयपुर जा रहे बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इतनी बेरहमी से टक्कर मारी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान मोरवल के हाथीया तलाई निवासी भुरकी बाई और उनके पति पेमा गमेती के रूप में हुई है। दोनों रोज़ की तरह सुबह उदयपुर के लिए निकले थे लेकिन हाईवे पर मौत उनका इंतजार कर रही थी।

सूचना मिलते ही गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर 108 की मदद से गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने बाइक जब्त कर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है और नाकाबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में बारिश का ‘रेड अलर्ट’ | इन जिलों पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा, अगले 72 घंटे तय करेंगे हालात

‘समस्याएं और ट्रैफिक’

117 करोड़ का भार, पर मुस्कान से भरी सौगात | मध्यप्रदेश के शिक्षकों को मिलेगा चौथा वेतनमान, सम्मान समारोह में सीएम ने किया ऐलान