दौसा
मणिपुर में असम राइफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर हुए हमले में दौसा (Dausa) जिले का लाल आरपी मीना (RP Meena) शहीद हो गए। आरपी मीना की शहादत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, पूरे गांव में मातम छा गया।परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है तो ही पूरा गांव शोक संतप्त है।
शहीद आरपी मीना दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र की मुही ग्राम पंचायत के दिलावरपुरा गांव के निवासी थे। आरपी मीणा दो भाई हैं और एक बहन है। आरपी मीना परिवार के सबसे बड़े बेटे थे। शहीद जवान आरपी मीणा के चार साल का एक बेटा योगेश और 6 साल की एक बेटी काव्या है। दोनों अबोध बालकों को अब यह भी पता नहीं है कि उनके पिता कहां हैं? इन मासूम बालकों के सिर से पिता का साया उठ गया।
शहीद जवान आरपी मीणा की शहादत पर असम राइफल के डीजी ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी शहादत पर नाज जताया है। उनका पार्शिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव दिलावरपुर पहुंचने की उम्मीद है, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन की जाएगी। शहीद जवान राजेंद्रर प्रसाद मीणा 2013 में असम राइफल्स में भर्ती हुए थे।

शहादत पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा (Murari Lal Meena) और बांदीकुई विधायक गजराज खटाना ने भी गहरा दुख जताया है। राज्यसभा सांसद डॉ. मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मणिपुर आतंकी हमले में गाँव दिलावरपुरा के शहीद राइफ़लमैन आर.पी मीणा सहित सभी शहीदों की शहादत को मेरा कोटि-कोटि नमन। ईश्वर से पुण्य आत्माओं की शांति एवं परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।’
चुराचांदपुर जिले में हुआ था आतंकी हमला
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स की एक यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर का काफिला सिंघाट सब-डिवीजन में होकर गुजर रहा था। इस दौरान वहां घात लगाकर बैठे आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में सेना के एक कर्नल और 4 जवान शहीद हो गए।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व फार्मासिस्ट दिवस | नई टीम गठन और स्थाई भर्ती की मांग को लेकर फार्मासिस्ट होंगे एकजुट
- एसीबी की बड़ी कार्रवाई | एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- लखीमपुर खीरी में बच्चों को मिला डिजिटल तोहफा | ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में खोली अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि