असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले में दौसा का लाल आरपी मीना शहीद

दौसा 

मणिपुर में असम राइफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर हुए हमले में दौसा (Dausa) जिले का लाल आरपी मीना (RP Meena) शहीद हो गए आरपी मीना की शहादत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया वहीं, पूरे गांव में मातम छा गयापरिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है तो ही पूरा गांव शोक संतप्त है

शहीद आरपी मीना दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र की मुही ग्राम पंचायत के दिलावरपुरा गांव के निवासी थेआरपी मीणा दो भाई हैं और एक बहन है आरपी मीना परिवार के सबसे बड़े बेटे थे शहीद जवान आरपी मीणा के चार साल का एक बेटा योगेश और 6 साल की एक बेटी काव्या है दोनों अबोध बालकों को अब यह भी पता नहीं है कि उनके पिता कहां हैं? इन मासूम बालकों के सिर से पिता का साया उठ गया

शहीद जवान आरपी मीणा की शहादत पर असम राइफल के डीजी ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी शहादत पर नाज जताया है। उनका पार्शिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव दिलावरपुर पहुंचने की उम्मीद है, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन की जाएगी। शहीद जवान राजेंद्रर प्रसाद मीणा 2013 में असम राइफल्स में भर्ती हुए थे।

शहादत पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा (Murari Lal Meena) और बांदीकुई विधायक गजराज खटाना ने भी गहरा दुख जताया है। राज्यसभा सांसद डॉ. मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मणिपुर आतंकी हमले में गाँव दिलावरपुरा के शहीद राइफ़लमैन आर.पी मीणा सहित सभी शहीदों की शहादत को मेरा कोटि-कोटि नमन। ईश्वर से पुण्य आत्माओं की शांति एवं परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।’

चुराचांदपुर जिले में हुआ था आतंकी हमला
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स की एक यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर का काफिला सिंघाट सब-डिवीजन में होकर गुजर रहा था। इस दौरान वहां घात लगाकर बैठे आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में सेना के एक कर्नल और 4 जवान शहीद हो गए।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?