भरतपुर से हादसे की बड़ी खबर: मथुरा बाईपास पर सीमेंट से भरा ट्रेलर पलटा, तीन बाइक सवार दबे, तीन की मौत

भरतपुर 

भरतपुर शहर में शुक्रवार देर रात मथुरा बाइपास के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां सीमेंट से भरा एक ट्रेलर पलटा  गया। हादसे में बगल से गुजर रहे तीन अलग-अलग बाइक पर सवार कुछ लोग दब गए। देर रात दबे लोगों में से तीन के शव निकल लिए गए।

दुर्घटना की सूचना पाकर सेना और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई  तीन अलग-अलग क्रेनों की मदद से ट्रेलर के नीचे से घायलों को बाहर निकाला गंभीर रूप से घायल लोगों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया जबकि अन्य घायलों को निकालने के लिए सेना और पुलिस का रेस्क्यू जारी है

रात करीब दस बजे तक 3 जनों को बाहर निकाल लिया, जो दम तोड़ चुके थे। जबकि दो और के दबे होने की आशंका है। ट्रेलर पलटने से यहां मथुरा रोड पर जाम लग गया। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

सड़क पर चल रहा था पेचवर्क का कार्य
सेवर बाइपास पर कंजोली पुल के आसपास सड़क पर पेचवर्क का कार्य चल रहा है। जिसके चलते एक तरफ का यातायात बंद था। भरतपुर की तरफ से एक सीमेंट लदा ट्रक मथुरा की ओर जा रहा था। गलत दिशा से जाते समय गोलपुरा मोड के पास ट्रेलर चालक अचानक संतुलन खो बैठा और लोडेड ट्रेलर सड़क किनारे जाकर पलट गया। जिस जगह हादसा हुआ उस तरफ दो अलग-अलग बाइक सवार मौके से निकल रहे थे, जो ट्रेलर पलटने से नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।

रेस्क्यू शरू होने के बाद पहले एक व्यक्ति सीमेंट के कट्टों के नीचे दबा दिखाई दिया। जिस पर पुलिस ने सावधानी से उक्त व्यक्ति को बाहर निकाला जो दम तोड़ चुका था। इसके बाद दो और मृतकों के शवों को बाहर निकाला। जबकि दो अन्य के और दबे होना बताया जा रहा है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?