भुसावर
भुसावर में छौंकरवाड़ा रोड पर महिला विद्यापीठ के सामने से एक भारी वाहन की चपेट में आई गाय और बारोली गाँव से धारदार हथियार से एक पैर गंवाए घायल बैल को आमजन की मदद से भरतपुर गौशाला पहुँचाया गया।
जानकारी के अनुसार, कंचनपुरा निवासी बबलू गुर्जर ने घटना की सूचना भुसावर में संचालित मुस्कान – एक पहल संस्था के प्रभारी अरविन्द मित्तल को दी। सूचना मिलते ही अरविन्द मित्तल ने मेंहदीपुर बालाजी से एम्बुलेंस बुलवाई और पड़ोसियों की मदद से दोनों घायल गौधन को एम्बुलेंस में लदवाकर गौशाला में भर्ती कराया।
संयोजक अरविन्द मित्तल ने बताया कि “संस्था हर जरूरतमंद की सेवा में तत्पर रहती है, चाहे वह इंसान हो या कोई जीव-जन्तु।”
गौरतलब है कि इससे पहले संस्था ने भीषण गर्मी में आवारा गौवंश के लिए जगह-जगह पानी की टंकियाँ भरवाने का कार्य किया था। वहीं, वर्षा ऋतु की शुरुआत में सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए दर्जनों गौधन के गले में रेडियम बेल्ट भी पहनाए गए थे।
मुस्कान संस्था पिछले कई वर्षों से न केवल भुसावर, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी समाज सेवा और गौसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इस सेवा कार्य में बबलू गुर्जर, लोकेश अग्रवाल, रेनु सहित कई लोगों का विशेष सहयोग रहा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
