भरतपुर
राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की ऐडहॉक कमेटी ने जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए परचेज कमेटी का सदस्य मनोनीत किया है। राजस्थान क्रिकेट संघ की ऐडहॉक कमेटी के संयोजक और भाजपा विधायक जयदीप बिहानी द्वारा इस कमेटी का गठन किया गया है।
कमेटी में शत्रुघन तिवारी के अलावा डूंगरपुर क्रिकेट संघ के सचिव सुशील जैन, श्रीगंगानगर क्रिकेट संघ के सचिव विनोद सहारण एवं बाड़मेर क्रिकेट संघ के सचिव देवाराम चौधरी को भी सदस्य मनोनीत किया गया है। यह कमेटी राजस्थान क्रिकेट संघ में होने वाली समस्त परचेज की जिम्मेदारी निभाएगी। शत्रुघन तिवारी ने कहा कि आरसीए द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वाण करेंगे और राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों के हित में ऐतिहासिक फैसले लेने की पूरी कोशिश करेंगे।
तिवारी के सदस्य मनोनीत होने पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर जश्न मनाया गया और राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु लोहिया, उपाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता व सदस्य नाहर सिंह त्रिलोकी नाथ शर्मा, गिरीश शर्मा, उत्तम शर्मा, अमित सिंह, राहुल लोहिया, बीनू सिंह, अवधेश खटाना, सुमित अरोड़ा, राजकुमार जैन, रविंद्र कैमारियाँ , पवन कौँतेय, जितेंद्र गुर्जर, देवेंद्र सिंह कालू, नरेश खत्री, सूरज शर्मा, प्रेम सिंह, लंकेश सियाराम, पंकज गोयल एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव ने बधाइयां प्रेषित की।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
मंदिर से लौटा, मौत ने घेर लिया | BJP नेता की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, खेत के रास्ते पर तड़पता रहा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें