भरतपुर
नेपाल की राजधानी काठमांडू में 15 से 17 अगस्त तक आयोजित एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भरतपुर के कोच मनीष भान सिंह ने भारत का परचम लहराया। उन्होंने प्रतियोगिता के पहले दिन 85 किलो भार वर्ग (मास्टर कैटेगरी) में सबसे अधिक वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल सहित कई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, लेकिन मनीष भान सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को पीछे छोड़ दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कोच मनीष भान सिंह कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर भरतपुर जिले के खेल प्रेमियों, एसोसिएशन के सदस्यों और पदाधिकारियों ने हर्ष जताया और उन्हें बधाइयाँ दीं। भरतपुर लौटने पर कोच मनीष भान सिंह का भव्य स्वागत किया जाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें