भरतपुर
भरतपुर से जयपुर मार्ग पर 18 अक्टूबर बुधवार से राजस्थान लोक परिवहन सेवा की 5 नई बस चलेंगी। लोक परिवहन के जिला अध्यक्ष महेश मदेरणा ने यह जानकारी दी।
मदेरणा ने बताया कि जयपुर के लिए भरतपुर से पहली बस प्रात: 6 बजे, दूसरी 8:45 बजे, तीसरी 9:30 बजे, चौथी10 बजे और पांचवी सुबह 10:30 बजे चलेगी। आज इन बसों का पूजन लटुरिया हनुमान मंदिर के संत मनीराम बाबा और बस ऑपरेटर यूनियन के प्रदेश विधि सलाहकार दीपक मुद् गल एडवोकेट ने किया।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
ये हैं ख़ास सुविधाएं
बस संचालक दीवान सिंह और थान सिंह ने बताया कि यूरो 6 बस है। एक बस लगभग 45 लाख रुपए में तैयार हुई है। हर सीट पर पंखा और मोबाइल चार्जर, म्यूजिक सिस्टम के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में कैमरा और हैंडिल पुप्पैक शीट, पर्दा सहित भी लगवाई गई है। हर बस पर चालक और परिचालक के आलावा एक व्यक्ति अतिरिक्त की और व्यस्था की गई है जिससे यात्री समान चढ़ा और उतरवा सकें।
इस मौके पर बस ऑपरेटर यूनियन के जिला अध्यक्ष जयपाल सोलंकी, संयोजक करतार सिंह मदेरणा, सुभाष मदेरणा सरपंच, रज्जो सोलंकी, शांतुन मदेरणा, यशपाल सिंह, राहुल, गौरव सिंह सिंह, बयाना बस यूनियन के अध्यक्ष कीर्तीभान सिंह, राजेंद्र गुर्जर, गुमान सिंह, टक्कर सिंह, पप्पी पंडित, महेंद्र सिंह, मोनू एडवांस, दलवीर सुरोता आदि लोगों हर्ष व्यक्त किया।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
कॉलेज में इलेक्शन ड्यूटी पर थी महिला पटवारी, वहीं घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ी गई
योगी सरकार का सरकारी डॉक्टर्स को तोहफा, बढ़ाई रिटायरमेंट उम्र | अब 62 नहीं इस आयु पर रिटायर होंगे
