डीडवाना-कुचामन (Didwana Kuchaman) में ACB की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा (Haryana) के सिरसा (Sirsa) साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम 6 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ी गई, अवैध वसूली का आरोप।
डीडवाना-कुचामन
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने डीडवाना-कुचामन जिले में एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए हरियाणा के सिरसा साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम को 6 लाख रुपये की संदिग्ध नकदी के साथ पकड़ा है। आरोप है कि यह टीम साइबर क्राइम मामलों की जांच के नाम पर लोगों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली कर रही थी और रकम लेकर हरियाणा लौट रही थी।
ACB को मिली गोपनीय शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। ACB के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर इकाई ने शनिवार देर रात यह ऑपरेशन अंजाम दिया। पकड़ी गई टीम में सिरसा साइबर क्राइम थाने के सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य शामिल हैं, जो वाहन नंबर HR 24 GV 2222 से यात्रा कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस का यह स्टाफ हरियाणा में दर्ज साइबर क्राइम केस की जांच और आरोपियों की तलाश का हवाला देकर राजस्थान आया था। आरोप है कि जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को धमकाकर रिश्वत वसूली गई और उसी रकम को लेकर टीम वापस लौट रही थी। इस घटना ने साइबर क्राइम जैसी संवेदनशील जांच करने वाली पुलिस टीम की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूचना मिलते ही अजमेर रेंज के एसपी महावीर सिंह राणावत के पर्यवेक्षण में एएसपी वंदना भाटी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। सीआई नरेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम ने कुचामन सिटी थाना क्षेत्र के त्रिसिंगिया गांव के पास अचानक चेकिंग की। इस दौरान हरियाणा पुलिस टीम के पास से 6 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। टीम के सदस्य इस राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
मामले की जांच एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में की जा रही है। ACB ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आवश्यकता पड़ने पर हरियाणा पुलिस से भी सहयोग मांगा जा सकता है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला
रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
