जयपुर
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन मौतों का सिलसिला कम होता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को राजस्थान में 8125 नए कोरोना मरीज मिले और 21 मरीजों की मौत हुई।
चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार आज प्रदेश के नौ जिलों से कोरोना से मौत होने की खबर है। इनमें जयपुर में 5, जोधपुर में 5, झालावाड़ में 2, बीकानेर में 2, बाड़मेर में 2, अजमेर में 2, करौली, उदयपुर और नागौर में एक- एक मरीज की मौत हुई है।
एक्टिव केसों में आई कमी
एक तरफ कोरोना से मौत का आंकड़ा अपने अंदाज में बढ़ा रहा है, वहीं सुकून की बात ये है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ जाने से एक्टिव केस में बड़ी कमी आई है। आज राज्य में एक्टिव केस कम होकर अब 80488 रह गए। 24 घंटों में प्रदेश में 14884 मरीज रिकवर हुए हैं। अब संक्रमण से ज्यादा रिकवरी दर होने के कारण एक्टिव केस हर दिन कम हो रहे हैं।
कहां कितने मिले मरीज
जयपुर में 2300, जोधपुर में 707, अलवर में 408, अजमेर में 220, बांसवाड़ा में 46, बारां में 111, बाड़मेर में 128, भरतपुर में 478, भीलवाड़ा में 201, बीकानेर में 109, बूंदी में 92, चित्तौड़गढ़ में 238, चूरू में 160, दौसा में 54, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 39, श्रीगंगानगर में 59, हनुमानगढ़ में 248, जैसलमेर में 107, जालौर में 6, करौली में 1, झालावाड़ में 124, झुंझुनूं में 64, कोटा में 458, नागौर में 84, पाली में 127, प्रतापगढ़ में 121, राजसमंद में 152, सवाईमाधोपुर में 136, सीकर में 157, सिरोही में 8, टोंक में 212, उदयपुर में 657।
कहां कितने एक्टिव केस
जयपुर में 22857, जोधपुर में 4668, अलवर में 7267, अजमेर में 2975, बांसवाड़ा में 1350, बारां में 866, बाड़मेर में 1586, भरतपुर में 3153, भीलवाड़ा में 2604, बीकानेर में 1291, बूंदी में 444, चित्तौड़गढ़ में 1583, चूरू में 858, दौसा में 604, धौलपुर में 891, डूंगरपुर में 1818, श्रीगंगानगर में 2940, हनुमानगढ़ में 1972, जैसलमेर में 494, जालौर में 230, करौली में 383, झालावाड़ में 821, झुंझुनूं में 890, कोटा में 2760, नागौर में 1037, पाली में 2294, प्रतापगढ़ में 1315, राजसमंद में 1693, सवाईमाधोपुर में 1368, सीकर में 2073, सिरोही में 556, टोंक में 1354, उदयपुर में 3492।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई
- आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए
- जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा