दौसा
मणिपुर में असम राइफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर हुए हमले में दौसा (Dausa) जिले का लाल आरपी मीना (RP Meena) शहीद हो गए। आरपी मीना की शहादत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, पूरे गांव में मातम छा गया।परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है तो ही पूरा गांव शोक संतप्त है।
शहीद आरपी मीना दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र की मुही ग्राम पंचायत के दिलावरपुरा गांव के निवासी थे। आरपी मीणा दो भाई हैं और एक बहन है। आरपी मीना परिवार के सबसे बड़े बेटे थे। शहीद जवान आरपी मीणा के चार साल का एक बेटा योगेश और 6 साल की एक बेटी काव्या है। दोनों अबोध बालकों को अब यह भी पता नहीं है कि उनके पिता कहां हैं? इन मासूम बालकों के सिर से पिता का साया उठ गया।
शहीद जवान आरपी मीणा की शहादत पर असम राइफल के डीजी ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी शहादत पर नाज जताया है। उनका पार्शिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव दिलावरपुर पहुंचने की उम्मीद है, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन की जाएगी। शहीद जवान राजेंद्रर प्रसाद मीणा 2013 में असम राइफल्स में भर्ती हुए थे।
शहादत पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा (Murari Lal Meena) और बांदीकुई विधायक गजराज खटाना ने भी गहरा दुख जताया है। राज्यसभा सांसद डॉ. मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मणिपुर आतंकी हमले में गाँव दिलावरपुरा के शहीद राइफ़लमैन आर.पी मीणा सहित सभी शहीदों की शहादत को मेरा कोटि-कोटि नमन। ईश्वर से पुण्य आत्माओं की शांति एवं परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।’
चुराचांदपुर जिले में हुआ था आतंकी हमला
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स की एक यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर का काफिला सिंघाट सब-डिवीजन में होकर गुजर रहा था। इस दौरान वहां घात लगाकर बैठे आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में सेना के एक कर्नल और 4 जवान शहीद हो गए।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
