थार की रेत पर दौड़ी अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग की चीता रफ्तार | वेदांता टूर डी थार में भरतपुर फ्लायर्स के हरीश और नृपेश ने दिखाया दम, 200 किमी वर्ग में झटका तीसरा-चौथा स्थान

वेदांता टूर डी थार साइक्लिंग रेस 2025 में भरतपुर फ्लायर्स के हरीश कुमार ने तीसरा और नृपेश सोलंकी ने चौथा स्थान हासिल किया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हरी झंडी दिखाकर शुरू हुई इस अंतरराष्ट्रीय रेस का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, सस्टेनेबिलिटी और खेल-पर्यटन को बढ़ावा देना रहा।

भरतपुर 

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की पहल और पीएम मोदी सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत साइक्लिंग इतिहास में पहली बार वेदांता टूर डी थार का आयोजन 23 नवम्बर को भारतमाला एक्सप्रेसवे के नौरंगदेसर सेक्शन पर किया गया। 50 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक-फ्री कॉरिडोर पर सुबह 8:30 बजे केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर इस भव्य अंतरराष्ट्रीय साइकिल रेस की शुरुआत की।

प्रतिष्ठित टूर डी फ्रांस और टूर डी स्विस की तर्ज पर आयोजित इस रेस ने थार मरुस्थल की रफ्तार व रोमांच को नई पहचान दी। मुकाबले तीन वर्ग—100, 200 और 300 किलोमीटर—में हुए।

भरतपुर फ्लायर्स का जलवा

200 किलोमीटर वर्ग में भरतपुर फ्लायर्स के साइक्लिस्ट हरीश कुमार और नृपेश सोलंकी ने 46 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया।

  • हरीश कुमार – तीसरा स्थान
  • नृपेश सोलंकी – चौथा स्थान

दोनों ने कड़ी धूप और तेज हवाओं के बीच निर्णायक बढ़त लेते हुए भरतपुर का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया।

टूर डी थार का उद्देश्य

इस अंतरराष्ट्रीय रेस का फोकस था—

  • पर्यावरण संरक्षण
  • कार्बन उत्सर्जन में कमी
  • थार सस्टेनेबिलिटी
  • खेल व पर्यटन को बढ़ावा

इसी कारण यह आयोजन स्पोर्ट्स, एडवेंचर, ईको-टूरिज़्म और सस्टेनेबल डेवलपमेंट का संयुक्त प्रतीक बनकर सामने आया।

भरतपुर के खिलाड़ियों की उपलब्धि ने जिले के खेल प्रेमियों में जोश भर दिया है। सोशल मीडिया से लेकर साइक्लिंग ग्रुप्स तक, हर जगह हर्ष और गर्व का माहौल बना हुआ है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

तिलम संघ के जीएम ने समर्थन मूल्य केंद्र आवंटन और गेहूं कट्टा भुगतान के एवज मांगे 1.45 लाख, ACB ने पहली क़िस्त के तीस हजार रुपए लेते हुए दबोचा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी | इंडिया–पाक एक ही ग्रुप में, 7 फरवरी से शुरू होगा महामुकाबला

केंद्रीय कर्मचारियों का बड़ा एलान: 8वें वेतन आयोग में संशोधन और OPS बहाली को लेकर देशव्यापी आंदोलन

राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशख़बरी | दिल्ली से रोज़ाना चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर सहित इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव; जानें पूरी टाइमिंग

आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।