भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में लुधावई टोल के पास तेज़ रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार टीचर आकाश त्यागी (26) को कुचल दिया। मौके पर मौत, भीड़ ने पीछा कर कंटेनर ड्राइवर को पकड़ा। पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी को डिटेन किया।
भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) के सेवर थाना इलाके में रविवार दोपहर हाईवे पर हड़कंप मच गया, जब एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ने पीछे से बाइक को टक्कर मारकर 26 वर्षीय टीचर आकाश त्यागी को कुचल दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मृतक आकाश त्यागी फतेहाबाद (जिला आगरा) के निवासी थे और दौसा के महवा में रहकर एक कोचिंग संस्थान में बच्चों को पढ़ाते थे। आज वह छुट्टी पर अपने घर आगरा जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक लुधावई टोल के पास पहुंची, पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें घसीटते हुए आगे निकल गया।
टक्कर की आवाज़ सुनकर आसपास मौजूद लोग सड़क की ओर भागे। हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे कंटेनर को स्थानीय लोगों ने पीछा कर करीब 200 मीटर आगे जाकर रोक लिया। भीड़ ने ड्राइवर को खींचकर नीचे उतारा और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।
केंद्रीय कर्मचारियों का बड़ा एलान: 8वें वेतन आयोग में संशोधन और OPS बहाली को लेकर देशव्यापी आंदोलन
पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही आकाश के परिचित और कोचिंग संस्थान से जुड़े लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
केंद्रीय कर्मचारियों का बड़ा एलान: 8वें वेतन आयोग में संशोधन और OPS बहाली को लेकर देशव्यापी आंदोलन
बैंक में ‘नोटों का जादू’: कैशियर ने असली गड्डियों में चिल्ड्रन बैंक के नोट छुपाकर उड़ाए 12.22 लाख
आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
