पुलिस को ही बना लिया निशाना: जयपुर में झगड़ा शांत कराने गई टीम पर पथराव | ASI का सिर फूटा, अन्य कई जवान भी जख्मी

जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में झगड़ा शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव कर हमला किया गया। ASI बलवीर सिंह गंभीर रूप से घायल, अजय और उसकी मां सहित कई लोग हिरासत में। राजकार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज।