भरतपुर–डीग को हक का पानी कब मिलेगा? | पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह ने CM को सौंपा ज्ञापन

भरतपुर के पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने ERCP, यमुना सेकेंड फेज और चम्बल–जगर–पाँचना समेत पूर्वी राजस्थान की सभी लंबित जल परियोजनाओं में तेजी लाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। भरतपुर–डीग में बढ़ते जलसंकट पर चिंता जताई।