उदयपुर के राजस्थान कृषि महाविद्यालय में “मेरा संविधान–मेरा स्वाभिमान” के तहत संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में 100 छात्रों ने संविधान उद्देशिका की शपथ ली। डॉ. एस.एस. लाखावत, डॉ. हरि सिंह मीना और राम नारायण कुम्हार ने संविधान की विशेषताओं, नागरिक अधिकार–कर्तव्यों और संवैधानिक मूल्यों पर जानकारी दी।
