नांगल प्यारीवास (दौसा)
विश्व आदिवासी दिवस पर सोमवार को दौसा जिले के नांगल प्यारीवास स्थित मीणा हाईकोर्ट में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर भाजपा के राज्य सभा सांसद डा. किरोड़ी लाल मीना ने अपनी ताकत दिखाकर राजस्थान सरकार और अपने प्रतिद्वंदियों को सख्त संदेश दिया। इस शक्ति प्रदर्शन में अपार जन समूह उमड़ा। आदिवासी महोत्सव के मौके पर उमड़ी इस भीड़ के जरिए यह भी साफ़ सन्देश दिया कि वही इस समाज के एकछत्र नेता हैं।
आदिवासी के साथ-साथ हम हिंदू हैं और इस पर हमें गर्व है
किरोड़ी मीना ने आमागढ़ मामले में विवादों में आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीक माने जाने वाले निर्दलीय विधायक रामकेश मीना को भी आड़े हाथों लेते हुए अपने तीखे तेवर दिखाए और कहा कि आदिवासी के साथ-साथ हम हिंदू हैं और इस पर हमें गर्व है। आपको बता दें रामकेश मीना ने कई बार यह दोहराया है कि मीना आदिवासी हैं लेकिन हिंदू नहीं हैं। इसी का जबाव देते हुए किरोड़ी मीणा ने कहा कि आदिवासी हिंदू हैं और हिंदू रहेंगे और इस पर सबको गर्व है।
बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुुंचे
महोत्सव में मीणा समाज के हजारों लोग पहुंचे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना एवं दौसा विधायक मुरारीलाल मीना टीटोली टोल प्लाजा से एक बैलगाड़ी में सवार होकर करीब एक किलोमीटर दूर अथाई तक पहुंचे। उनके साथ बड़ा हुजूम भी था।

21 अगस्त को जयपुर कूच का एलान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने जयपुर के आमागढ़ पर जो झण्डा लगाया था, उसको यदि सरकार ने सात दिन में फिर से नहीं लगाया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि जयपुर का आमागढ़ किला मीणा समाज की धरोहर है, इसलिए वहां ध्वज फहराया।
अब 22 अगस्त को रामगढ़ पचवारा से खोहगंग के लिए जंग यात्रा
सांसद मीणा ने कहा कि अब 22 अगस्त को रामगढ़ पचवारा से खोहगंग के लिए जंग यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि वे अपने जीवन में अब तक 566 आंदोलन कर चुके हैं और हमेशा जनता के हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने नांगलराजावतान के लिए मीणा हाईकोर्ट के नाम से कॉलेज की घोषणा की है, लेकिन बाद में उसको राजकीय महाविद्यालय का नाम दे दिया। यदि कॉलेज का नाम हाईकोर्ट नहीं किया तो झंझट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की भी स्थापना होनी चाहिए व चम्बल नदी का पानी ईस्ट कैनाल परियोजना के तहत दौसा में आना चाहिए।
कांग्रेस विधायक मुरारी मीणा ने की तरफ ‘किरोड़ी जैसा कोई नहीं’
विश्व आदिवासी दिवस समारोह में दौसा के कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीना का किरोड़ी की प्रशंसा में बयान चर्चा का विषय बन गया। मुरारी ने कहा कि मीणा समाज में डॉ. किरोड़ीलाल जैसा न हुआ है और ना ही होगा। नांगलराजावतान में मीणा अथाई का जिस तरीके से निर्माण किया है, उसको सदियों तक याद रखा जाएगा। मुरारी ने कहा कि नांगलराजावतान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी कॉलेज खोल दी, इसका नाम वे मीणा हाईकोर्ट के नाम से करा लाएंगे।
मुरारी ने 25 लाख रुपए अथाई परिसर व 25 लाख रुपए कॉलेज की चारदीवारी के लिए देने की घोषणा की। राजगढ़ विधायक जौहरीलाल मीना ने कहा कि समाज को संगठित रहना होगा। आदिवासियों के बीच पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान में भी सरकार ने योजनाओं में फर्क डाल रखा है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा ने कहा कि वे आदिवासियों के साथ हमेशा संघर्ष करेंगे तथा आपसी भाईचारे को बनाए बनाए रखने पर बल दिया। अथाई विकास के लिए 5 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
समारोह में कई अन्य लोगों ने भी लाखों रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान पूर्व विधायक सुरेश मीना, पूर्व मंत्री गोलमा देवी, पूर्व जिला प्रमुख शिवदयाल मीना, सविता मीना, राजेन्द्र मीना, रामबिलास डूंगरपुर, धुंधीराम धड़ांगा, उमाशंकर बनियाना, मुकेश ठीकरिया, हापावास सरपंच भजन लाल मीना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
कार्यक्रम में पद दंगल, ढांचा गीत व आदिवासी लोकनृत्य जैसे कई सांस्कृतिक की प्रस्तुति दी गई। जहां दर्शकों ने जमकर तालियां बटोरी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई
- आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए
- जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा