जयपुर
राजस्थान के समायोजित शिक्षाकर्मी प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर विधायक-मंत्रियों के रक्षा सूत्र बांधकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार पुरानी पेंशन की मांग पूरी करने का उपहार मांग रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान समायोजित शिक्षा कर्मी संघ की अजमेर में हुई प्रांतीय बैठक में यह अभियान शुरू करने का निर्णय किया गया था।
उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया विचार करने भरोसा
राजस्थान समायोजित शिक्षा कर्मी संघ की प्रान्तीय आह्वान पर बीकानेर में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को पुरानी पेन्शन दिलवाने के लिए रामगोपाल यादव, अमर सिंह खंगारोत छगन लाल स्वामी व अन्य ने एक ज्ञापन सौंपा। भाटी ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
इसी तरह राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ जिला इकाई बीकानेर के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश बना के नेतृत्व में डूंगरगढ़ पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा को रक्षा सूत्र बांधकर पुरानी पेंशन के लिए ज्ञापन दिया गया। गोदारा ने मुख्यमंत्री से अति शीघ्र मिलवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में केसरी चंद, ओम प्रकाश गांधी, मांगीलाल जाखड़, रामनिवास पूनिया, पवन कुमार शर्मा थे।
इसी आह्वान के तहत सीकर में एक प्रतिनिधि मंडल सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक से मिला और उन्हें समायोजित शिक्षा कर्मियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की कि उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ दिलाया जाए।
ज्ञापन देने गए इस दल में सीकर जिला इकाई अध्यक्ष फतेहकरन के साथ अबरार अहमद, मनोज शर्मा, जगदीश झुरिया, सुधीर कौशिक एवं श्रीमती उषा भटनागर शामिल थे।
संगठन के नेताओं के अनुसार विधायक राजेन्द्र पारीक ने समायोजित शिक्षा कर्मियों की समस्याओं को उचित स्तर उठाने व कार्यवाही करवाने का भरोसा दिया।
डोटासरा को भी दिया ज्ञापन
संगठन की सूचना के अनुसार इसके बाद उनका दल लक्ष्मणगढ़ विधायक, शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से उनके निवास पर मिला और उन्हें रक्षा सूत्र बांधते हुए समायोजित शिक्षा कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया और एक ज्ञापन भी सौंपा।
राजस्थान समायोजित शिक्षा कर्मी संघ की किशनगढ़ इकाई द्वारा भी MLA सुरेश टाक को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने वार्ता कर बात करके अवगत करने का आश्वासन दिया है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
- किसान, गाय और जैविक खेती | उदयपुर में संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया — यही है भविष्य
- भरतपुर बैडमिंटन हॉल में चार दिन चला रोमांच, विजेता हुए सम्मानित
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर निबंध प्रतियोगिता, परिणाम घोषित
- विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
