कुम्हेर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा के तहत कुम्हेर तहसील के बौरई और बैलाराकलां गांवों में मंगलवार को खास रंगत देखने को मिली, जब महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म कराई गई। कार्यक्रम में पहुंचीं सम्भागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी ने महिलाओं से बातचीत की और उनके स्वस्थ मातृत्व की कामना की।
इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को रोली-मोली, चुनरी, फल, मेवे और पोषण सामग्री भेंट की गई। ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में शामिल होकर माहौल को उत्सव जैसा बना दिया। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चिकित्सा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
सीडीपीओ महेन्द्र अवस्थी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों का पंजीकरण, पोषण ट्रैकर पर फेसियल रिकॉग्निशन प्रक्रिया, जागरूकता कार्यक्रम, पोषण परामर्श और पौधारोपण जैसी गतिविधियां भी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गोद भराई जैसी सांस्कृतिक रस्में महिलाओं में गर्भावस्था के प्रति सकारात्मक सोच और स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाने में मददगार साबित होती हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
