भरतपुर के आधा दर्जन थानों के HM निलंबित

भरतपुर 

भरतपुर जिले में बढ़ती आपराधिक वारदात और बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के बीच SP ने बड़ी कार्रवाई की है। SP ने जिले के करीब आधा दर्जन थानों के HM को निलंबित कर दिया है।

SP ने HM के खिलाफ ये एक्शन रात्रि में गश्त व्यवस्था माकूल नहीं रखने के कारण के कारण लिया है। जारी आदेशों  के अनुसार  पुलिस अधीक्षक ने शहर के अटलबंध, कोतवाली और मथुरा गेट सहित सेवर, उद्योगनगर और पहाड़ी के थानों में तैनात एचएम को निलंबित किया है।

स्पष्टीकरण मांगा
SP देवेंद्र सिंह विश्नोई के अनुसार सभी निलंबित HM से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?