खैरथल
खैरथल (Khairthal) जिले के किशनगढ़बास कस्बे में रविवार को एक ऐसा मंजर सामने आया जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। आदर्श कॉलोनी स्थित एक मकान की छत पर रखे नीले रंग के ड्रम से बदबू आने पर मकान मालकिन ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुँची और ड्रम खोला गया तो उसके अंदर नमक से दबा हुआ एक युवक का शव मिला।
मृतक की पहचान हंसराम उर्फ सूरत सिंह पुत्र खेकरण (निवासी नवदिया थाना जवाजपुर, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह करीब डेढ़ माह से किशनगढ़बास में राजेश शर्मा के मकान में किराए पर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रह रहा था। हंसराम स्थानीय ईंट-भट्टे पर काम करता था।
दो दिन से परिवार के नीचे न आने पर मकान मालकिन मिथिलेश देवी शर्मा छत पर गई, जहां रसोई में रखे नीले ड्रम से सड़ांध आ रही थी। संदेह होने पर जब पुलिस को बुलाया गया, तो सारा राज़ खुल गया।
डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाए और शव को किशनगढ़बास चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, मृतक की पत्नी और तीन बच्चे रहस्यमय तरीके से गायब हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने बताया कि शव कितने दिन पुराना है और हत्या के पीछे क्या कारण हैं, इसकी जांच जारी है। पूरे कस्बे में इस वारदात के बाद दहशत और सनसनी फैल गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
OPS बहाली को लेकर संसद में सरकार का बड़ा बयान, वित्त मंत्री ने बताई ये बात
सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें