भरतपुर के पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने ERCP, यमुना सेकेंड फेज और चम्बल–जगर–पाँचना समेत पूर्वी राजस्थान की सभी लंबित जल परियोजनाओं में तेजी लाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। भरतपुर–डीग में बढ़ते जलसंकट पर चिंता जताई।
भरतपुर
पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और किसान नेता व पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह जाट ने पूर्वी राजस्थान में पानी से जुड़ी अधूरी परियोजनाओं में तेजी लाने की मांग को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन दिया। दोनों नेताओं ने यह ज्ञापन मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र पर ओएसडी आर.के. त्रिपाठी को सौंपा।
इन्दल सिंह जाट द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में कहा गया कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP और PKC) पहले ही कई वर्षों की देरी झेल चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी उपेक्षा के कारण परियोजनाओं की लागत अनावश्यक रूप से बढ़ती जा रही है, जबकि क्षेत्र में पानी की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यमुना नदी जल समझौता (1994) के पहले चरण से किसानों को कुछ लाभ मिला है, लेकिन द्वितीय चरण का पानी अब तक भरतपुर और डीग तक नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार चूरू और झुंझुनूं को ताजेवाला हेड से यमुना का पानी पहुंचाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है, जिसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद, लेकिन भरतपुर–डीग को भी उनका हक का पानी तुरंत मिलना चाहिए।
किसान नेताओं ने चम्बल–जगर–पाँचना लिंक योजना को भी आगे बढ़ाने की मांग रखी। उनका कहना था कि पिछली सरकार के समय योजना बनी थी, लेकिन टेंडर न होने से काम शुरू नहीं हो सका। उन्होंने गम्भीर नदी से जोड़कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता दोहराई।
नेताओं ने कहा कि भरतपुर, डीग, अलवर, दौसा और धौलपुर जिलों में जलसंकट चरम पर है, जहाँ लोग पीने के लिए भी पानी खरीदने को मजबूर हैं और खेती बर्बाद हो रही है। उन्होंने याद दिलाया कि वे वर्ष 2007 से सिंचाई, पानी और रोजगार के मुद्दों पर लगातार संघर्षरत रहे हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी | इंडिया–पाक एक ही ग्रुप में, 7 फरवरी से शुरू होगा महामुकाबला
केंद्रीय कर्मचारियों का बड़ा एलान: 8वें वेतन आयोग में संशोधन और OPS बहाली को लेकर देशव्यापी आंदोलन
आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
