राजस्थान में एक और दर्दनाक हादसाः रोडवेज और कार में भीषण भिड़ंत, चार की मौत

हनुमानगढ़ 

राजस्थान में रविवार शाम  को एक और दर्दनाक हादसा हो गया हनुमानगढ़ जिले के भादरा में रविवार शाम को रोडवेज बस और कार में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को नोहर राजकीय चिकित्सालय में भेजा गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेन्टर भेजा गया। मरने वाले चारों कार में सवार थे। कार में 5 सवारियां थीं।

आपको बता दें राजस्थान में ही रविवार को ही अलवर जिले के कठूमर कस्बे  के पास गोवर्धन से परिक्रमा करके कार से लौट रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी और अब शाम को हनुमानगढ़ में दूसरा हादसा हो गया।

हनुमानगढ़ में कार नोहर से भादरा की तरफ आ रही थी व राजस्थान रोडवेज की बस हनुमानगढ़ जा रही थी। इस दौरान गांव परलीका के पास भादरा-नोहर सड़क पर बस और कार में टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस पलट गई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया

ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से कार से मृतकों के शव व घायल व्यक्ति को बाहर निकाला। मृतक व घायल गांव भाना मोडिया जिला फतेहबाद हरियाणा के निवासी बताए जा रहे है। मृतकों के शव नोहर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए है।

हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। भादरा की तरफ से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस को परलीका बस स्टैंड पर रुकना था। बस स्टैंड से करीब 200 मीटर पहले सामने से आ रहे ऊंट गाड़ी को बस ने ओवरटेक किया। इसी दौरान ऊंट गाड़ी के पीछे आ रही तेज रफ्तार कार से बस भिड़ गई। कार में सवार पांचों लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे के समय बस में करीब 35 सवारियां थीं।

आधार कार्ड में हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के गांव भोड़ी का पता
घटना के बाद मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। हालांकि एक घायल की जेब से मिले आधार कार्ड में हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के गांव भोड़ी का पता है। पुलिस इस आधार कार्ड के आधार पर फिलहाल मृतकों के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हादसे में घायल व्यक्ति अभी कोई जानकारी देने की स्थिति में नहीं है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?