हनुमानगढ़
राजस्थान में रविवार शाम को एक और दर्दनाक हादसा हो गया। हनुमानगढ़ जिले के भादरा में रविवार शाम को रोडवेज बस और कार में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को नोहर राजकीय चिकित्सालय में भेजा गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेन्टर भेजा गया। मरने वाले चारों कार में सवार थे। कार में 5 सवारियां थीं।
आपको बता दें राजस्थान में ही रविवार को ही अलवर जिले के कठूमर कस्बे के पास गोवर्धन से परिक्रमा करके कार से लौट रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी और अब शाम को हनुमानगढ़ में दूसरा हादसा हो गया।
हनुमानगढ़ में कार नोहर से भादरा की तरफ आ रही थी व राजस्थान रोडवेज की बस हनुमानगढ़ जा रही थी। इस दौरान गांव परलीका के पास भादरा-नोहर सड़क पर बस और कार में टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस पलट गई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया
ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से कार से मृतकों के शव व घायल व्यक्ति को बाहर निकाला। मृतक व घायल गांव भाना मोडिया जिला फतेहबाद हरियाणा के निवासी बताए जा रहे है। मृतकों के शव नोहर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए है।
हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। भादरा की तरफ से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस को परलीका बस स्टैंड पर रुकना था। बस स्टैंड से करीब 200 मीटर पहले सामने से आ रहे ऊंट गाड़ी को बस ने ओवरटेक किया। इसी दौरान ऊंट गाड़ी के पीछे आ रही तेज रफ्तार कार से बस भिड़ गई। कार में सवार पांचों लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे के समय बस में करीब 35 सवारियां थीं।
आधार कार्ड में हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के गांव भोड़ी का पता
घटना के बाद मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। हालांकि एक घायल की जेब से मिले आधार कार्ड में हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के गांव भोड़ी का पता है। पुलिस इस आधार कार्ड के आधार पर फिलहाल मृतकों के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हादसे में घायल व्यक्ति अभी कोई जानकारी देने की स्थिति में नहीं है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई
- आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए