धौलपुर में मिले 116 कोरोना केस, एसपी सहित 11 पुलिसकर्मी भी आए पॉजिटिव

धौलपुर 

धौलपुर में भी कोरोना अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। शुक्रवार को जिले में 116 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इसके साथ ही धौलपुर में एक्टिव मरीजों संख्या 300 के पास पहुंच चुकी  है।

आज एसपी शिवराज मीणा के साथ ही सीओ सिटी प्रवेंद्र महला, जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा, परिवहन निरीक्षक मुन्ना लाल कुमावत और परिवहन उप निरीक्षक श्रीकांत कुमावत भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कोरोना पीड़ितों में पुलिस के कई कांस्टेबल भी शामिल हैं। परिवहन विभाग के डीटीओ सहित 11 कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं।

जिले में जितने भी पॉजिटिव सामने आ रहे हैं उन सभी को घर पर ही क्वारंटाइन कर दवाइयां भिजवाई जा रही हैं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते लोग नहीं संभले तो जिले में कोरोना के घातक परिणाम देखने को मिल सकते हैंप्रमुख चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक जिले में ओमीक्रोन के साथ डेल्टा वेरिएंट के मरीज भी सामने आ रहे हैं

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?