भरतपुर के वार्ड 43 के ए ब्लॉक में शुरू हुआ डामरीकरण

भरतपुर 

भरतपुर नगर निगम  वार्ड 43 के पार्षद दीपक मुदगल ने मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना व मिठाई वितरण कर डामरीकरण कार्य शुरू करवाया। इससे पूरे ब्लॉक में खुशी की लहर दौड़ गई ।

पार्षद ने कहा कि पिछले 20 साल  से यहां के लोगों ने बहुत नरकीय जीवनयापन किया है। बरसात के दिनों में यहां के लोगों और राहगीरों का बुरा हाल हो जाता था। आए दिन लोगों का गिरना व कोरोना जैसी महामारी में धूल मिट्टी के साथ जीवनयापन किया था। अब उससे राहत मिलेगी।

मुद्गल ने बताया कि उनके दो साल के अथक प्रयासों के बाद इस ब्लॉक में डामरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है।इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पार्षद दीपक मुदगल के अथक प्रयासों व नगर निगम का आभार प्रकट किया। डामरीकरण शुभारंभ में मुरारी लाल शर्मा रामदयाल शर्मा,राहुल जैन मनोज तिवारी,मदन मोहन शर्मा ,बाबूलाल शर्मा, मनोज गुप्ता,सुनील गोधा , ए पी सिंह व नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता पवन तिवारी उपस्थित रहे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?