भरतपुर
गहलोत सरकार के सबसे चहेते मंत्रियों में से एक तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग को रविवार के दिन भरतपुर पहुंचने पर विरोध का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि गर्ग भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। रीट परीक्षा धांधली में सुभाष गर्ग और उनके नज़दीकियों के नाम सुर्ख़ियों में आने के बाद गर्ग का यह भरतपुर का यह पहला दौरा था और आते ही उनको यहां विरोध का सामना करना पड़ा।
आज सुभाष गर्ग भरतपुर में अछनेरा रोड पर नोंह पुलिया का शिलान्यास और बछामदी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन कक्षों के लोकार्पण सहित आधा दर्जन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए थे। जैसे ही REET के अभ्यार्थियों को इसकी जानकारी हुई वे महारानी श्री जया कॉलेज के सामने सड़क पर गर्ग के मार्ग में काळा झंडे लिए खड़े हो गए और जैसे ही इस रस्ते से गर्ग का काफिला निकला तो युवाओं ने अपने जेबों से काले झंडे निकाले और उनको लहराना शुरू कर दिया।
युवा REET पेपर लीक में उनका संरक्षण होने का आरोप लगाते हुए सुभाष गर्ग इस्तीफा दो, सुभाष गर्ग मुर्दाबाद और न्याय और संघर्ष की लड़ाई में जब तक न्याय मिलेगा नहीं हम संघर्ष करते रहेंगे जैसे नारे लगा रहे थे। जब तक सुभाष गर्ग का काफिला इस मार्ग से निकल नहीं गया तब युवा प्रदर्शन कर काले झंडे दिखाते रहे।
पहले लग चुके हैं पोस्टर
इससे पहले 4 और 5 फरवरी को भी सुभाष गर्ग के खिलाफ विरोध के स्वर फूटे थे। तब सुभाष गर्ग के भरतपुर स्थित आवास के आसपास के तमाम इलाकों में पोस्टर टांग दिए गए जिन पर ‘REET के पेपर मिलने का एकमात्र स्थान- राजीव गांधी स्टडी सर्किल’ जैसी बातें लिखी हुई थीं। सुबह जब भरतपुर शहर के लोग सोकर उठे और टहलने निकले तो उनको सुभाष गर्ग के आवास की तरफ जाने वाली तमाम गलियों और इर्दगिर्द के इलाकों में ऐसे पोस्टर लगे मिले। जब लोगों ने पोस्टरों को नजदीक जाकर गौर से देखा तो उन पर लिखा था – ‘REET के पेपर मिलने का एकमात्र स्थान- राजीव गांधी स्टडी सर्किल’। एक अन्य पोस्टर पर लिखा है- REET पेपर उचित दरों पर उपलब्ध है, सम्पर्क करें: अध्यक्ष राजीव गाँधी स्टडी सर्किल। इसके बाद लोगों को माजरा समझ में आ गया। डा.सुभाष गर्ग राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
- किसान, गाय और जैविक खेती | उदयपुर में संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया — यही है भविष्य
- भरतपुर बैडमिंटन हॉल में चार दिन चला रोमांच, विजेता हुए सम्मानित
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर निबंध प्रतियोगिता, परिणाम घोषित
- विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
- ‘खाली बैठा स्टाफ, सूनी क्लासरूम…’ | राजस्थान में 312 स्कूलों का होगा विलय, शिक्षा मंत्री दिलावर ने किया बड़ा एलान
- 8th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! AICPI बढ़ोतरी से DA 60% छूने के आसार
- शत्रुंजय भाव यात्रा का शुभारंभ, दादावाड़ी रणजीत नगर से रवाना होकर गोपालगढ़ जैन मंदिर पहुंची यात्रा, किया पट्ट पूजन
- हिमाचल में सुक्खू सरकार ने रातों-रात 15 IPS अफसर हिलाए, 4 को अतिरिक्त चार्ज, 61 HPS भी बदले | यहां देखें पूरी लिस्ट
- राजस्थान में फिर डंपर का कहर | मां-बेटी और मामा को कुचल दिया
