प्रेमिका को मौत के घाट उतार थाने पहुंचा युवक, बोला; मैंने उसे मार दिया है, वारदात के बाद गांव में तनाव, पांच थानों की पुलिस तैनात

झालावाड़ 

झालावाड़ जिले में एक सनकी युवक ने अपनी प्रेमिका को चाकुओं से बुरी तरह से गोद  डाला और फिर मौत के घाट उतारने के बाद थाने जाकर बोला मैंने अपनी प्रेमिका को मार दिया है। लहुलुहान युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह सुन कर पुलिस सन्न रह गई।

वारदात के बाद गांव में तनाव पैदा हो गया है। हत्या की यह वारदात झालावाड़ (Jhalawar) के पिडावा थाना क्षेत्र की है। हत्या की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। गांव में तनाव का माहौल है जिसे देखते हुई 5 थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि थाने पहुंचे आरोपी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कबूल करने के बाद बताया कि  दोनों एक ही बाकीपुरा गांव के हैंपुलिस के अनुसार सनकी प्रेमी ने बताया कि उसके युवती के साथ प्रेम संबंध थे पुलिस ने आरोपी के बताए गए मौका ए वारदात पर पहुंच लहुलूहान युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

हत्या के बाद पिड़ावा क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है यहां 5 थानों की पुलिस तैनाती कर कर दी गई है झालावाड़ (Jhalawar) जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू मौके पर पहुंच गई हैं 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?